पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आज जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह पूर्णिया आ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार पूर्णिया आ रहे हैं। इसको लेकर राजनीतिक फिजाओं में कौतूहल है। बताया गया कि वे सड़क मार्ग से आएंगे और बिहार में अलग-अलग जगह पर उनका भव्य स्वागत होगा। पटना के बाद उनका पहला पड़ाव बेगूसराय होगा इसके बाद महेशखूंट चौक, नवगछिया जीरोमाइल, कुरसेला, डुमर, गेराबाड़ी, हरदा और पूर्णिया शहर के गिरजा चौक पर रुकेंगे जहां उनका भव्य स्वागत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...