छपरा, जून 9 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता पिछले दिनों मढ़ौरा विधानसभा के मिर्जापुर व अरवा में जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के मंच से भाषण देकर मढ़ौरा के रामपुर खोर्रम निवासी गुड़िया देवी देखते ही देखते वायरल हो गई हैं। सभा में बड़ी बेबाकी से बोलते हुए गुड़िया देवी ने सार्वजनिक तौर पर यह बात कहा था कि उन्होंने वर्तमान व्यवस्था से करीब छह महीने तक लड़कर बिना रिश्वत दिए अपना राशन कार्ड बनवाया। उन्होंने लोगों की तालियों के बीच यह भी बताया कि पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपया भी प्राप्त किया। इस महिला ने बड़े बेबाकी के साथ मंच से कहा कि उन्होंने न केवल अधिकारियों से बल्कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी बार-बार मिलकर व हिम्मत व हौसला हारे बिना अपना काम करवा लिया। इतना ही नही उन्होंने अपने साथ साथ परिवार के अन्य सदस्...