आरा, अक्टूबर 12 -- जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता आदर्श आचार संहिता का पालन करने के प्रति रविवार को भी प्रशासन सख्त दिखा। जगदीशपुर विधानसभा के जगदीशपुर प्रखंड स्थित तेंदुनी मोड़ पर जनसुराज पार्टी का बैनर-पोस्टर पाया गया। इसे जगदीशपुर सीओ ने जब्त कर लिया। अपने बयान पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष व कौरा गांव निवासी साहिल सिंह के विरुद्ध जगदीशपुर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं शाहपुर विधानसभा के बिहिया बाजार में बिजली के पोल पर शाहपुर विधानसभा के सेक्टर नंबर 37 के मजिस्ट्रेट विमल कुमार ने जनशक्ति पार्टी का झंडा पाया, तो झंडा को जब्त कर लिया। बिहिया थाने में अपने बयान पर जनशक्ति पार्टी के अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया है। समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने की बैठक आरा। संदेश विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थ...