पटना, जुलाई 20 -- रोहतास जिले के काराकाट थाना इलाके में जनसुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब की बोतलें मिलने पर सियासत तेज हो गई है। इस मामले पर बीजेपी ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि रोहतास जिले में ट्रक और जनसुराज की बोलेरो की टक्कर हुई है। इस बोलेरो से पार्टी का बैनर पोस्टर ले जाया जा रहा था। इसमें बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि जनसुराज बिहार को बदलने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कानून की धज्जियां उड़ाते हुए उसके द्वारा शराब के धंधे किये जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा है कि जनसुराज की सभी गाड़ियों की जांच करने की आवश्यकता है। आपको बता दें शुक्रवार को जोरावरपुर गांव में सड़क हादसा हुआ। ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर ह...