बक्सर, अक्टूबर 13 -- पेज चार के लिए ------ बोले तथागत पलायन रोकने जैसे अहम मुद्दे पर एकजुट होकर कार्य करने आए है जनसुराज में जो भी साथी आए है वह सत्ता के लालच में नहीं आये है फोटो संख्या- 37, कैप्सन- सोमवार को जनसुराज से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तथागत हर्षवर्धन। बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव में देश की बड़ी पार्टियां गठबंधन बनाकर जनसुराज के विरोध में उतर रही है। वहीं जनता के विश्वास पर जनसुराज पूरे प्रदेश में अकेले उतरी है। यह प्रयास रहेगा कि सदर विधानसभा में भी जनसुराज का सिंबल सबसे आगे रहे। उक्त बातें प्रत्याशी बनने के बाद तथागत हर्षवर्धन ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। कहा कि पिछले तीन दशक से बिहार अपनी बदहाली का दंश झेल रहा है। इसमें सुधार करने के लिए जनसुराज के सभी साथी मैदान में उतरे है। कहा...