पटना, नवम्बर 11 -- पाटलिपुत्र गोलंबर के पास जनसुराज पार्टी के कैंप कार्यालय में मंगलवार की शाम 5 बजे अचानक आग लग गई। इसमें परिसर में रखी 5 बाइक जलकर राख हो गईं। अन्य 10 बाइक को वहां के केयर टेकर राजेश कुमार ने जलने से बचाया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र गोलंबर के पास जनसुराज पार्टी का कैंप कार्यालय है। दूसरे चरण के मतदान के कारण यहां तैनात ज्यादातर कर्मचारी चुनावी क्षेत्र में गए थे। फिलहाल एक केयर टेकर और चार गार्ड तैनात थे। शाम 5 बजे अचानक कैंप के एक टेंट में आग लग गई। केयरटेकर ने आग देख शोर मचाया तो वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। पार्टी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का आरोप है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है, जबकि पुलिस का कहना है कि ऐसी संभावना कम है। बिजली क...