बेगुसराय, सितम्बर 19 -- बीहट। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बिहार बदलाव यात्रा शुरू की। सिमरिया घाट से लेकर निपनिया तक कार्यकर्ताओं ने बिहार बदलाव यात्रा के जरिये लोगों से इस बार बच्चों की शिक्षा व उनके बेहतर भविष्य के लिए वोट करने की अपील की। सिमरिया दिनकर आवास पर स्थित दिनकर की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण भी किया। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आर. एन. सिंह, डा. सोनू शंकर, कुमार गौतम, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार राय, कृष्णमोहन, रामानुज सिंह, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, मो. अंजरूल, नीतिश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार बदलाव यात्रा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से होकर गुजरेगी। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...