बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- जनसुराज के अज्ञात नेता पर आचार संहिता उल्लंघन का केस शेखोपुरसराय यात्री पड़ाव पर सटा मिला जनसुराज का पोस्टर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधान सभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का पहला मुकदमा शेखोपुरसराय के सीईओ राकेश रौशन भारती द्वारा दर्ज कराया गया है। शेखोपुरसराय थाना में जनसुराज के अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डीपीआरओ आर्य गौतम ने बताया कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महानन्दपुर मोड़ के यात्री शेड में जनसुराज पार्टी का पोस्टर चिपका पाया गया है। पोस्टर में किसी स्थानीय नेता का नाम नही है। इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा तथा उल्लंघन होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...