बक्सर, मई 7 -- बैठक किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जाएगा शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के भरियार गांव में जनसुराज पार्टी द्वारा बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए। बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, संगठन को मजबूत करने और आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयराम कुशवाहा व मंच संचालन प्रखंड मुख्य प्रवक्ता अनंत नारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, संगठन महामंत्री अरविंद पांडेय, जिला अभियान समिति के संयोजक भृगुनाथ रजक और चक्की प्रखंड अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने वादा किया कि यदि जन सुराज प...