पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में शराबबंदी मिथ्या है। हर जगह होम डिलीवरी हो रही है। उक्त बातें एक प्रेस वार्ता में पूर्णिया के पूर्व सांसद सह जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कही। उन्होंने पत्रकारों की ओर मुखातिब होकर सवालिया लहजे में कहा कि शराब कहां बंद है यह कोई बताएं। बिहार सरकार ने शराबबंदी किया तो पीने वाले पी ही रहे हैं। अंतर इतना ही है जो Rs.100 में मिलता था अब Rs.500 में मिल रहा है। शराबबंदी के कारण सस्ता नशा स्मैक का आ गया और इसकी चपेट में युवा पीढ़ी फंस गई है। यह बिहार के लिए काफी चिंता का विषय है। शराबबंदी पर उन्होंने करारा चोट करते हुए कहा कि यदि मेरी सरकार बनी तो पांच मिनट में शराबबंदी खत्म कर देंगे। शराब बंदी के साइड इफेक्ट ने पूरे बिहार को खोखला कर दिया है। भ्रष्टाचार से ...