खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार में इस बार जनसुराज की सरकार बनी तो निजी स्कूलों में भी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। यह बातें शनिवार को जिले के अलौली विधानसभा अंतर्गत जलकौड़ा फुटबॉल खेल मैदान में आयोजित बदलाव सभा को संबोधित करते हुए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दे...