आरा, जून 11 -- कहा : इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें शाहपुर/आरा। बिहार बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भोजपुर पहुंचे। शाहपुर स्थित हरिनारायण इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। बिहार और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार सिर्फ 400 रुपये महीना पेंशन दे रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर जन सुराज पर इसी साल दिसंबर से 60 साल से अधिक के हर पुरुष और महिला वृद्ध को दो हजार रुपये मासिक पेंशन देगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक ...