नवादा, नवम्बर 16 -- नवादा। राजेश मंझवेकर विधानसभा चुनावों में नवादा जिले की पांचों सीटों के परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भले ही जन सुराज के प्रत्याशी किसी भी सीट पर जीत हासिल न कर पाए हों, लेकिन उनके द्वारा हासिल किए गए वोटों की संख्या ने मुख्य दलों की हार-जीत के समीकरणों को प्रभावित करने की क्षमता दिखाई है। यह चुनाव परिणाम नवादा की राजनीति में एक नए और अप्रत्याशित कारक के उदय का संकेत देते हैं, जिसकी अनदेखी भविष्य में सत्ता के दावेदारों के लिए भारी पड़ सकती है। जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट नवादा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज के प्रत्याशी अनुज सिंह ने एक प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 19,185 वोट हासिल किए। यह आंकड़ा जिले की पांचों सीटों में जन सुराज को मिला सबसे बड़ा वोट शेयर है। इस सीट पर मुकाबला जदयू की विभा देवी, जिन्हें 86,985 वोट...