समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनता महाविद्यालय सिंघिया बुजुर्ग परिसर में शनिवार को जनसुराज के संस्थापक सह प्राथमिक सदस्यों की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की। संचालन हरेन्द्र प्रसाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उपस्थित लोगों की भीड़ से स्पष्ट होता है कि बिहार बदलाव की ओर चल पड़ा है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज की सरकार बनाने का लोगों ने संकल्प ले लिया है। बैठक को प्रांतीय पर्यवेक्षक बसंत चौधरी, जिला चुनाव प्रभारी सुरेश पटेल, जिला महामंत्री श्याम किशोर कुशवाहा, अनुमंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार अनल, विभूतिपुर चुनाव प्रभारी डा. शंभू कुमार, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार, दावेदार आवेदक रीना राय, अविता कुमारी, डा. अनामिका देवी, आभा ठाकुर, सुशांत कुमार आदि न...