लखीसराय, जुलाई 13 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के दरियापुर पंचायत स्थित देवकी ढाबा परिसर में शनिवार को जनसुराज पार्टी के प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह और संचालन प्रखंड प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक में तय किया गया कि आगामी 22 जुलाई को दरियापुर मुसहरी में महिलाओं का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो सुबह 10 बजे शुरू होगा। वहीं 29 जुलाई को पाली स्थित परमेश्वरी स्थान पर युवाओं का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 23 जुलाई को आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में बड़हिया प्रखंड से 300 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित...