बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- जनसुराज की तनुजा ने लोगों से मांगा जीत का आशीर्वाद इस्लामपुर में समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क फोटो : इस्लामपुर तनुजा : इस्लामपुर बाजार में गुरुवार को अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए जनसंपर्क अभियान चलातीं जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी तनुजा कुमारी। इस्लामपुर, निज संवाददाता। बाजार में गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी तनुजा कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर जहां निशाना साधा, वहीं अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पलायल बिहार के लिए अभिशाप बन चुका है। बिहार के लोग अन्य प्रदेशों में जाकर लाखों कमा रहे हैं। वहां की आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहे हैं। लेकिन, हमारा बिहार उन युवाओं को 10 हजार रुपए का भी काम उपलब्ध नहीं करा रहा है। युवा शक्ति को ...