कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। 18 सितंबर से जन सुराज पार्टी द्वारा बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में बिहार बदलाव यात्रा का आयोजन किया है। स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि कटिहार में भी यह यात्रा दलन पूरब पंचायत एवं हसनगंज प्रखंड के पांचो पंचायत में किया गया। 19 सितंबर को कटिहार प्रखंड के सभी पंचायत में बिहार बदलाव यात्रा का कार्यक्रम हुआ। कई जगह पदयात्रा भी हुई। डोर टू डोर संपर्क भी हुआ। जन सुराज आएगा पांच काम हो जाएगा। इस दौरान पारिवारिक लाभ कार्ड और जन सुराज के विचारों से प्रशांत किशोर के विचारों से जनता को अवगत करवाया गया। जगह-जगह यह देखने को मिला की कटिहार के साथ कटिहार की जनता भी बिहार में परिवर्तन का मन बना चुकी है। आज की बिहार बदलाव यात्रा में सैकड़ो बाइक एवं दर्जनों चार चक्का वाहन शामिल थे। ...