सीवान, फरवरी 24 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को जनसुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र व पार्टी के बाइक सवारों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जीरादेई में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक परिसर में उनकी प्रतिमा व स्थापित प्रतिमा पर मल्यार्पण व जामापुर बाजार में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया। जीरादेई में जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने स्वलिखित प्राचीन कुसीनारा का अध्ययन पुस्तक सप्रेम भेंट किया, वहीं रामेश्वर सिंह ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इससे पूर्व पचरुखी प्रखंड स्थित विवाह भवन से निकल बाइक यात्रा शहर के तरवारा मोड़, बबुनिया मोड़, रामराज मोड़, पकवलिया, प्रतापपुर, हबीब नगर, मचकना, बलईपुर, जमापुर बाजार, र...