गोपालगंज, मार्च 8 -- थावे । एक संवाददाता जन सुराज पार्टी के जिला महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में उचकागांव व सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पार्टी के विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि उचकागांव प्रखंड के दहीभता, मथौली, बारमाइन, नरकटिया और सदर प्रखंड के पसरमा, कोंहवा, मैनपुर, जादोपुर, शुकुल सहित कई गांवों में जन सुराज पार्टी के विस्तार कार्यक्रम के तहत सभाएं आयोजित की गईं। मौके पर रूपम श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार, फुलेश्वर, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सहित जन सुराज पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...