छपरा, मार्च 1 -- छपरा, एक संवाददाता शहर के नेहरू चौक स्थित जनसुराज कार्यालय में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता समेत शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने शिरकत की। इसके पूर्व छपरा के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने केंद्र से लेकर कई राज्यों में विभिन्न पार्टियों के रणनीतिकार रहते हुए सरकार बनवाने का काम किया है। उनकी सोच से ऐसा लगता है कि उनमें बिहार बदलने की क्षमता है। उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उनके साथ आईपीएस, बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध नागरिकों का जमावड़ा है। जनसुराज पार्टी की सोच है कि जिसकी जितनी आबादी उतनी भागीदारी के हिसाब से टिकट दिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश के आलोक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। ...