मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माड़ीपुर स्थित जनसुराज के कार्यालय में मंगलवार को बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई। इसमें शहर के शिक्षक, चिकित्सक और स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। गांधी विचारक लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। संचालन और स्वागत जनसुराज विचार मंच के अध्यक्ष कौशल किशोर कौशिक ने किया। लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम से लोग प्रभावित हो रहे हैं। जनसुराज से भी जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, वीरेंद्र राय, अवधेश कुमार और संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सबों ने एक सुर में कहा कि विचार मंच जिले के गांवों में परिवर्तन का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...