पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम।सोमवार को जनसुराज ने पूर्णिया जिला के तीन विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कसबा विधानसभा सीट से इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि बनमनखी सुरक्षित सीट से मनोज कुमार ऋषि एवं रूपौली विधानसभा सीट से आमोद मंडल को प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व में ही अमौर से अफरोज आलम और बायसी विधानसभा सीट के शाहनवाज आलम को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा जा चुका है। अब पूर्णिया सदर और धमदाहा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बांकी है। --- -जनसुराज ने अमोद कुमार उर्फ अमोद मंडल को रूपौली से बनाया उम्मीदवार : -फोटो-13purn-35- आमोद कुमार उर्फ अमोद मंडल। भवानीपुर, एक संवाददाता। रूपौली विधानसभा से जनसुराज पार्टी ने अमोद कुमार उर्फ अमोद मंडल को अपना उम्मीदवा...