अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर। एसपी केशव कुमार ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया गया। उन्होंने कई थाना प्रभारियों को फोन कर समस्या निस्तारण न होने का कारण भी पूछा। थाना प्रभारियों को सचेत किया कि जनसुनवाई, महिला हेल्प डेस्क को और प्रभावशाली बनाया जाए। जिससे पीड़ितों को अनावश्यक तौर पर भागदौड़ न लगाना पड़े। कहा कि जिस समस्या का निस्तारण थाना स्तर से हो सकता है, उसका समाधान थानास्तर पर समयबद्ध किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...