हरिद्वार, नवम्बर 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीडीओ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कुल 34 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 15 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। रोहलकी किशनपुर निवासी अमित कुमार ने मजाहिदपुर सतीवाला से कुड़कावाला तक करीब तीन किमी लंबे राजमार्ग की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। ग्राम पंचायत बिशनपुर कुंडी के प्रधान सन्नी कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी का कार्य पूर्ण कराने व खुदाई के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द दुरुस्त कराने की मांग रखी। दीपक कुमार ने रोजगार संबंधी समस्या रखी, जबकि कोटा मुरा...