बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- हरनौत प्रखंड कार्यालय में हुआ कार्यक्रम हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बिजली, पानी, आवास, राशन, रास्ता, नल-जल, चापाकल, सामुदायिक शौचालय व मनरेगा से जुड़ी शिकायतों पर चर्चा की गयी। सुनवाई के दौरान 28 मामलों का निष्पादन किया गया। बैठक में विधायक हरिनारायण सिंह भी शामिल हुए। बीडीओ उज्जलकांत ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतें मिली। पिछली जनसुनवाई में मिली कुल 33 शिकायतों में से 28 का निष्पादन कर दिया गया है। शेष पांच शिकायतों का निष्पादन एक सप्ताह में कर लिया जाएगा। इन सभी शिकायतों को संबंधित पदाधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, कार्यक्रम में चंडी थाना से कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इसपर चिंता व्यक्त की ...