दुमका, जून 23 -- रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत डांडो पंचायत में प्रखंड सोमवार को प्रमुख बाबूलाल मुर्मू व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुआ। बताते चलें कि यह पंचायत स्तरीय जनसुनवाई वित्तीय वर्ष 2023- 24 और 2024- 25 का हुआ है जिसमें डांडो पंचायत से कुल 457 योजनाओं का जनसुनवाई किया गया। कुल 21 योजनाओं के मुद्दे सामने आए। जहां मुद्दों को निष्पादन करने का निर्देश प्रखंड प्रमुख द्वारा दिया गया। मनरेगा के पंचायत स्तरीय जनसुनवाई डांडो के अलावे लतबेरवा, महुबना, धोबा एवं लखनपुर पंचायत में जनसुनवाई संपन्न किया गया। महुबना पंचायत से कुल 500 योजनाओं की जनसुनवाई हुई, जहां 21 मुद्दे सामने आये पंचायत जनसुनवाई के मौके पर डांडो पंचायत में रोजगार सेवक मुन्ना दास, कनीय अभियंता राजीव मुर्मू, पंचायत सचिव रु...