मऊ, मार्च 11 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने 'संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में जनसुनवाई हुई। इस दौरान कुल 13 शिकायतें आईं। इनमें से ईओ दिनेश कुमार ने एक मामले का मौके पर निस्तारण किया, जबकि शेष को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने पीड़ित शिकायतकर्ताओं को अविलम्ब राहत पहुंचाने के लिए अग्रसारित शिकायतों का अतिशीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया। बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप उक्त व्यवस्था के माध्यम से जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। जनसुनवाई में निर्माण जेई मनोज कुमार सोनकर, कर अधीक्षक संतोष कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्यप्रकाश, राजस्व निरीक्षक अमृता ...