मऊ, मई 6 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से संभव कार्यक्रम अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में कर अधीक्षक संतोष कुमार ने जनसुनवाई की। कुल 12 मामलों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष को त्वरित समाधान के लिए संबंधितों को भेज दिया गया। कर अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया विशेषकर नगर पालिका प्रत्येक जनसुनवाई दिवस में नियमित रूप से नगरवासियों की शिकायतों की सुनवाई करता है। वरीयता के आधार पर शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता। सरकार के इस अभियान के अंतर्गत हो रही जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। मौके पर राजस्व निरीक्षक अमृता राय, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, निर्माण जेई मनोज कुमार सोनकर एवं सम्बन्धित विभागाध...