सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त छह शिकायतों में से एक सफाई संबंधी समस्या का तत्काल निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष पांच मामलों में भी सफाई से जुड़ी शिकायतें रहीं। इन पर कार्यवाही के लिए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराने के निर्देश दिए गए। वार्ड संख्या 60, हयात कॉलोनी निवासी मोहम्मद शाहनवाज ने अपने घर के पास नाली की सफाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित सफाई निरीक्षक और सफाईकर्मियों की टीम मौके पर भेजी और समस्या का तत्काल समाधान करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...