बरेली, मई 28 -- नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान काफी संख्या में लोग जलभराव और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर शिकायत लेकर पहुंचे। टूटी सड़कों से लेकर लोगों ने टैक्स बिल सुधार कराने की गुहार लगाई। नगर निगम के मीटिंग हॉल में मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त शशि भूषण राय, संयुक्त नगरायुक्त मयंक यादव, उप नगरायुक्त पूजा त्रिपाठी और एक्सईएन राजीव राठी ने फरियाद सुनी। इस दौरान वार्ड 29 मठ लक्ष्मीपुर के गंगा स्वरूप, राम सिंह, रामदरस, अशोक कुमार ने बताया की काफी समय से उनके मोहल्ले में जलभराव है, लेकिन निदान नहीं हो रहा है। वार्ड 43 आकाशपुरम के खलील ने बताया कि जल कर की समस्या के निदान के लिए प्रार्थना पत्र दिया। रोहली टोला निवासी अंजुम आरा ने टैक्स बिल सुधार कराने की गुहार लगाई है। सिकलापुर वार्ड 64 में स्थित एक मंदिर को जाने वाले म...