संभल, अप्रैल 24 -- जनसुनवाई जैसे संवेदनशील मुद्दे में लापरवाही बरतना बनियाठेर थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बनियाठेर थाना प्रभारी रामवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी बिश्नोई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनना और समयबद्ध तरीके से उसका समाधान करना थानाध्यक्ष की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाएं और जनता से सीधे जुड़ें। जनता का भरोसा पुलिस पर कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है। इससे दो दिन...