पीलीभीत, जून 18 -- शिकायतों में लापरवाही बरतने पर एसपी ने हजारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमित सिंह को हजारा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से जनशिकायतों में लापरवाही बरतने की शिकायतें हजारा थानाध्यक्ष सिद्धार्थ उपाध्याय की मिल रही थी। कई बार उनकी कार्यशैली सुधारने के लिए चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने धर्मांतरण के मामले में हजारा थानाध्यक्ष को हटाने की बात से साफ इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...