बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डीएम अविनाश सिंह ने नवंबर महीने में जनसुनवाई पोर्टल पर मिलीं शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति कठोर रुख अपनाया है। उन्होंने पांच अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। जनसुनवाई पोर्टल की समीक्षा के बाद डीएम ने बीडीओ भोजीपुरा, बीईओ आलमपुर, एडीओ पंचायती राज बहेड़ी, पशु चिकित्सा अधिकारी नवाबगंज, एआरटीओ प्रवर्तन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। उक्त अधिकारियों के विरुद्ध शासन स्तर से एक संदर्भ पर फीडबैक प्राप्त किया गया, जिसमें शिकायतकर्ताओं ने असंतोष व्यक्त किया है। डीएम ने कहा कि यह दर्शाता है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण न तो समयबद्ध और न ही गुणवत्तापूर्ण रूप से किया गया है। इसके साथ ही जिन अधिकारियों का संतुष्ट फीडबै...