गिरडीह, जुलाई 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल के जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के करिहारी पंचायत क्षेत्र की मनरेगा योजनाओं में 22 योजनाओं में राशि गबन तथा रोजगार सेवक के द्वारा योजनाओं के नाम पर वसूली के मामले में कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उपायुक्त से योजनाओं में राशि गबन करने तथा लाभुकों से राशि वसूल करने के मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है। विदित हो कि करिहारी पंचायत सचिवालय में 17 जून को मनरेगा योजना के तहत 2023-24 तथा 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण सह पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ था। जिसमें कुल 22 योजनाओं को जनसभा में पांच ज्यूरी मेम्बर की उपस्थिति में रखा गया। जहां रोजगार सेवक मोईन अंसारी तथा राजेश कुमार द्वारा योजनाओं में राशि का गबन, पैसे की निकासी में मोटी राशि की वसूली ...