मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। जनसुनवाई में मुरादाबाद प्रदेश में काफी पीछे है। नवंबर माह की जारी आईजीआरएस की रैकिंग में मुरादाबाद का प्रदेश में 58वां स्थान रहा है। विद्युत, स्वास्थ्य, पंचायत, नगर निकायों से निस्तारण बेहतर न होने से असर पड़ा है। अक्टूबर की तुलना में इस महीने सुधार हुआ लेकिन अभी भी मुरादाबाद बाटम 20 से उबर नहीं सका है। अक्टूबर में मुरादाबाद की रैकिंग 69 थी। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) को लेकर शासन स्तर से हर महीने रैंकिंग जारी होती है। इसके माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में अभी आशानुरूप सुधार नहीं हो सका है। नवंबर माह में मुरादाबाद के आंकड़ों के अनुसार जिले में आइजीआरएस के जरिए लगभग सात हजार शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों में सबसे ज्यादा विद्युत विभाग की शिकायतें रहीं। इसके अलावा नगर निकाय, ...