सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। जनसुनवाई में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान आठ शिकायतें आई, जिसमें से चार शिकायतें अतिक्रमण सम्बंधी रही, जिनके सम्बंध में नगरायुक्त शिपू गिरि ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा न्यू आवास विकास वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी व महासचिव सूरजमल ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर नया आवास विकास कॉलोनी, हरिमंदिर रोड की सीवर लाइन चौक होने तथा कुत्तों के बढ़ते आतंक की ओर ध्यान दिलाते हुए सीवर लाइन की सफाई कराने तथा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की। इस पर नगरायुक्त ने सीवर सफाई करने वाली कार्यदायी संस्था को सीवर की सफाई कराने तथा कुत्तों के सम्बंध में निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा को कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 34 की तनूजा ने प्राथमिक वि...