बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- बिहारशरीफ हमारे संवाददाता। नूरसराय से सिलाव भाया बेगमपुर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण परियोजना का काम अब जोर पकड़ने लगा है। सड़क निर्माण के रास्ते में आने वाली जमीनों के अधिग्रहण और प्रभावित किसानों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन ने एक दिसंबर को विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया है। एडीएम ने इस संबंध में आम सूचना जारी कर दी है। इस दौरान जमीन देने वाले भू-मालिक अधिकारियों के सामने अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि जमीन लेने से पहले प्रभावित लोगों की शंकाओं का समाधान हो जाए। प्रशासन ने नूरसराय के सीओ और बीडीओ को गाँव में लाउडस्पीकर से इसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, पंचायत और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस भी चिपकाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...