रामनगर, मई 23 -- रामनगर, संवददाता। जस्सागांजा गांव में शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान अधिकांश पेयजल से संबंधित शिकायतें छायी रहीं। इस दौरान डीएम ने जलसंस्थान और जल निगम को निरीक्षण कर दस दिनों में समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में 115 आवेदन विभिन्न समस्याओं से संबंधित आए। डीएम ने तत्काल समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। राजकीय इंटर कॉलेज जस्सांगाजा में शुक्रवार को डीएम वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे घरों को जल सयोजन देने, अधूरी पेयजल लाइन को पूर्ण कर पानी उपलब्ध कराने संबंधित अधिक शिकायतें आई। ग्रामीणों ने गांव की आबादी से संचालित हो रहे भारी खनन वाहनों से समस्याओं को लेकर अवगत कराया। डीएम ने जिला खान अधिकारी को निर्देश दिए की वह अगले तीन दिन तक क्षेत्र में ही भ्रमण क...