सहारनपुर, मई 28 -- सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आयी शिकायतों को अपर नगरायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर उनका शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आज आयी 9 शिकायतों में से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार ने मकान के पास नाली की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 7 यंग तिरंगा क्लब के जावेंद ने रेंच के पुल से मिगलानी बिल्डिंग तक नाले की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारी को भेजकर तुरंत सफाई करा दी गयी। महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...