मऊ, मई 30 -- मऊ। ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार गुरुवार की सुबह मंगलम् बहुद्देशीय भवन, बड़ागांव में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डा. आरसी शर्मा, विशेष कार्याधिकारी ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 17 शिकायतें आई, इनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष 07 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर इं. मनोज कुमार अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल-मऊ, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-मऊ/कोपागंज एवं घोसी तथा ऋषम वर्मा, सहायक अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...