मऊ, अक्टूबर 14 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने 'संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में प्रत्येक सोमवार को नगर निकायों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए कुल दस शिकायतों का अध्ययन करते हुए मौके पर ही चार मामले का निस्तारण कर दिया। जबकि उन्होंने शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भेज दिया है। जनसुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक बलराम पाण्डेय, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक बलराम पाण्डेय, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक कमलेश कुमार पाण्डेय एवं आगन्...