चित्रकूट, दिसम्बर 9 -- चित्रकूट। संवाददाता जनसुनवाई/आईजीआरएस पोर्टल पर जनसमस्याओं के निस्तारण में जनपद चित्रकूट पुलिस ने माह नवंबर में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री संदर्भ, डीएम, जनसेवा, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में आए सभी संदर्भों का समय से निस्तारण किया गया। आईजीआरएस शाखा में नियुक्त आरक्षी मानवेन्द्र सिंह एवं महिला आरक्षी मीरा समेत थानों व सीओ कार्यालयों में तैनात कर्मियों ने सभी संदर्भों की ऑनलाइन फीडिंग की। बताया कि जिले के नौ थानों ने भी प्रथम स्थान हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...