भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जलापूर्ति योजना (फेज 2) के तहत सबौर के बाबूपुर घाट पर मौजा फतेहपुरा में होने वाले इंटेकवेल के निर्माण को लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई की गई। इस दौरान पटना स्थित अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान की टीम भागलपुर पहुंची थी। उनके साथ बुडको, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अभियंता और पटना से आई टीम के समक्ष दो प्रमुख मांगें रखी। जिनमें सबसे महत्वपूर्ण था कि इस डब्लूटीपी इंटेकवेल के पानी का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को भी मिले। हालांकि इस बात पर बुडको के पदाधिकारियों ने कहा कि यह उनके स्तर की बात नहीं है, पर उन्होंने ग्रामीणों की बातों को उचित पदाधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। वहीं लोगों को...