सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- नगर निगम की मंगलवार की जनसुनवाई में स्ट्रीट लाइ, पाइप लाइन लीकेज और अतिक्रमण की समस्याएं गूंजी। अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव ने बालपुर में मंदिर के पास नाली की सफाई की समस्या का तत्काल निस्तारण कराया। वहीं, बाकी छह समस्याओं पानी, लाइट, अतिक्रमण और अन्य सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वार्ड छह बालपुर निवासी दीपक कुमार की सफाई संबंधी शिकायत पर तुरंत क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और सफाई मित्र को भेजकर नाली की सफाई कराई गई। वार्ड 43 सराय हिसामुद्दीन निवासी इसरार चौधरी और वार्ड 16 साउथ सिटी निवासी शरद पंवार की सफाई संबंधी शिकायतों के लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 48 आवास विकास निवासी कपिल हर्ष की स्ट्रिट लाइट ठीक कराने, वार्ड 39 हिम्मत नगर निवासी भूप सिंह की पाइप ल...