फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को अवैध कब्जे, अतिक्रमण एवं सड़क पर गड्ढों की समस्याएं गूंजी। आठ शिकायतें समाधान दिवस में आई, जिनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह के निर्देशन में मंगलवार को नगर निगम के जीवाराम हॉल में जनसुनवाई की गई। इस जनसुनवाई में व्यापारी, पार्षद एवं आम जनता से जुड़े हुए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के विनोद माहेश्वरी ने अवैध रूप से अतिक्रमण की शिकायत करते हुए कहा कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटो की मांग की। वहीं सुहाग नगर निवासी लाखन सिंह राजपूत ने नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए इस जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए। रेलवे स्टेशन रोड से आए चंद्रशेखर...