गंगापार, अगस्त 14 -- गुरुवार सुबह करछना तहसील में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मानवता का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। दिव्यांग छात्र अफजल, निवासी गधियाव, अपनी समस्याएं लेकर एसडीएम भारती मीणा के पास पहुंचे। उन्होंने शौचालय और ट्राई साइकिल की मांग रखते हुए बताया कि बिना इन सुविधाओं के रोजमर्रा का जीवन बेहद कठिन हो रहा है। एसडीएम ने अफजल को अपने पास बैठाकर धैर्यपूर्वक उसकी पूरी बात सुनी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पेशकार बृजेंद्र श्रीवास्तव को बुलाकर विकास विभाग को पत्र भेजने का निर्देश दिया, ताकि छात्र की बुनियादी जरूरतें जल्द पूरी की जा सकें। साथ ही बीडीओ करछना अमित मिश्रा को फोन कर कहा कि ट्राई साइकिल और शौचालय की स्वीकृति के लिए आवश्यक सभी कागजी औपचारिकताएं तुरंत पूरी की जाएं। जनसुनवाई के दौरान हुई इस संवेदनशील बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर...