महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को लेकर पहुंचे। मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का कार्य केवल सत्ता में बने रहना नहीं, बल्कि जनता की सेवा, भागीदारी और सहयोग के साथ विकास के मार्ग पर सतत सक्रिय रहना होता है। इस सेवा संकल्प के तहत उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई के दौरान आए अधिकांश आवेदन केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंध...