अररिया, जनवरी 19 -- अररिया,निज संवाददाता सबका सम्मान-जीवन आसान के तहत सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी जितेन्द्र कुमार ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कुल 21 आवेदकों ने अपने-अपने मामलों से संबंधित शिकायतें एसपी के सामने रखीं।एसपी ने सभी आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिये।कई आवेदकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया। जबकि कुछ मामलों में विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।लोगों ने भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, मारपीट, साइबर अपराध, लंबित कांडों में कार्रवाई नहीं होने,कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने, धमकी व पुलिस से संबंधित अन्य शिकायतें रखीं। एस...