मेरठ, अगस्त 13 -- ऊर्जा भवन में मंगलवार को संभव कार्यक्रम के तहत विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें एमडी ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान कराया। 76 शिकायतों में से पांच शिकायतें मौके पर ही हल हुईं। पीएम सूर्य घर योजना एवं स्मार्ट मीटर शिविर का आयोजन हुआ। एमडी ईशा दुहन अधिशासी अभियंता रेड को निर्देशित कर उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण कराया। शहर के तीन उपभोक्ताओं की समस्याएं मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा को सौंपी। उन्होंने अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता डीवी सिंह के जरिए तीनों समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया। जन सुनवाई में मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद समेत विभिन्न जिलों के उपभोक्ताओं की 76 शिकायतें दर्ज की गई। जन सुनवाई में निदेशक वाणिज्य स...