मेरठ, सितम्बर 24 -- ऊर्जा भवन में मंगलवार को जनसुनवाई में एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर समाधान कराया। वहीं, पश्चिमांचल के 14 जिलों में मेगा शिविरों में दो हजार से अधिक समस्याएं सुनी गईं और मौके पर समाधान किया। एमडी ने कहा समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमडी ईशा दुहन ने डिस्कॉम निदेशकों के साथ जनसुनवाई में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। अधिकांश शिकायतों का एमडी ने मौके पर अपनी निगरानी में समाधान कराया। मंगलवार को विशेष अभियान के तहत खंड स्तर पर लगे मेगा शिविरों में बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर उपभोक्ता पहुंचे। बिजली बिल ठीक कर उपभोक्ताओें को मौके पर उपलब्ध कराए गए। नए कनेक्शन दिए गए। जेलचुंगी स्थित उपकेंद्र परिसर में मेगा शिविर में 80 से अधिक शिकायते...